Manmohan Singh slams PM Modi, Says Modi Government Left Economy In 'Dire Straits' . Former Prime Minister Manmohan Singh on Sunday said India is headed for an economic slowdown and accused the Modi government of leaving the economy in dire straits due to its "lack of economic vision".
मनमोहन सिंह ने दिया पीएम मोदी को करारा जवाब, बोले बदहाल है देश की अर्थव्यवस्था | पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तुलना नाइट वॉचमैन से की थी. इस पर मनमोहन सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि पीएम मोदी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए, क्योंकि पांच साल का उनका कार्यकाल भारत के युवाओं, किसानों, व्यापारियों और हर लोकतांत्रिक संस्था के लिए सर्वाधिक त्रासदीपूर्ण और विनाशकारी रहा है.
#ManmohanSingh #PMModi #ModiGovt #IndianEconomy #NightWatchmen